बोधकथा शोध संस्थान में शोधकार्य हेतु प्रवेश की अर्हता
नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण किसी भी मान्य विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में शोधार्थी/शोध उपाधि प्राप्त ( बोधकथा में शोध की प्रामाणिक रुचि वाले शोधार्थियों को वरीयता दी जायेगी)
शोध कार्य की अवधि
बोधकथा केन्द्रित किसी भी विषय में पूर्ण कालिक शोधकर्ता को तीन वर्ष में अधिकतम 90 दिन अर्थात 10 दिन 9 बार बोधकथा शोध संस्थान में रहकर शोधकार्य करने का अवसर एवं बोधकथा में शोध की प्रमाणिक रुचि सम्पन्न शोधकर्ता को एक बैच (10 दिन) के अलावा उनके परफॉर्मेंस के अनुरुप अवसर
500+
पूर्ण हो चुकी परियोजनाएँ